भारत के कई क्रिकेट खिलाड़ियों की लव स्टोरी बॉलीवुड फिल्मों की तरह फेमस है. उन्हीं में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं. प्रसाद को अनिल कुंबले ने जिस लड़की से मिलवाया, उसी को उन्होंने बाद में जीवन संगिनी बना लिया. इस लव स्टोरी के शुरू होने के पीछे कुंबले का अहम रोल रहा. अगर कुंबले उस जयंती नाम की महिला से वेंकटेश से मुलाकात नहीं करवाते तो शायद आज दोनों पति पत्नी के रूप में नहीं होते. जयंती ने हिम्मत जुटाकर वेंकटेश के सामने प्यार का इजहार किया और भारतीय पेसर ने स्वीकारने में देरी नहीं लगाई.
9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया था ब्याह
