सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Blaupunkt BTW300 Moksha+ ईयरबड्स लॉन्‍च, जानें प्राइस

Blaupunkt ने अपनी प्रॉडक्ट लाइनअप को बढ़ाते हुए BTW300 Moksha+ ईयरबड्स को पेश कर दिया है। नए ईयरबड्स Moksha+ ANC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने Blaupunkt BH61 ANC हेडफोन्स को पेश किया था। कंपनी के मुताबिक उनके नए ईयरबड्स Moksha+ ANC टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो नॉइस को कई लेवल पर कम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *