Micromax ने ताइवान की Phison से मिलाया हाथ, भारत में AI इकोसिस्टम को करेंगे मजबूत!

Micromax और Phison ने भारत में एक साथ मिलकर MiPhi जॉइन्ट वेंचर शुरू करने की घोषणा की है। माइक्रोमैक्स एक घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है और फाइसन ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है। दोनों के वेंचर का लक्ष्य AI एप्लिकेशन के लिए दुनिया की सबसे कम प्रति-टोकन लागत के साथ एनर्जी-एफिशिएंट NAND स्टोरेज सॉल्यूसन पेश करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *