OnePlus Ace 5 सीरीज में होगा डॉल्‍बी विजन सपोर्ट, IP65 र‍ेटिंग के साथ 26 दिसंबर को लॉन्‍च

OnePlus की नई OnePlus Ace 5 स्‍मार्टफोन सीरीज को चीन में 26 दिसंबर को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी दो नए स्‍मार्टफोन्‍स OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को लाने वाली है। ऐसी उम्‍मीद है कि चीन में लॉन्‍च के बाद Ace 5 को भारत समेत ग्‍लोबल मार्केट्स में OnePlus 13R नाम से लाया जाएगा। आइए फटाफट से जानते हैं उन फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में जो OnePlus Ace 5 सीरीज में मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *