Asus V16 गेमिंग लैपटॉप 16 इंच डिस्प्ले, Core i7 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ASUS ने बाजार में Asus V16 (V3607) गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। Asus V16 (V3607VU/V3607VJ) में 16.0 इंच की WUXGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह लैपटॉप Windows 11 Home या Windows 11 Pro पर काम करता है। इस लैपटॉप में Intel Core i5-13420H और Intel Core i7-13620H प्रोसेसर है। लैपटॉप में 8GB या 16GB DDR5 RAM और 32GB RAM दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *