मेलबर्न. भारतीय टीम को मिली 184 रनों से करारी हार की वजह से फैंस बहुत नाराज नजर आए. टीम के सीनियर खिलाड़ियों को फैंस ने बड़ा जिम्जीमेदार बताया. जीत के लिए 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित नौ और कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए . रोहित को अति रक्षात्मक शैली अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा तो आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने फिर विकेट गंवाया. भारत ने आखिरी सात विकेट 20.4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिये और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई.
