तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस दौरान दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. बोलैंड भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पसंद नहीं थे. उन्हें चोटिल जोश हेजलवुड की जगह मौका मिला और इस आदिवासी क्रिकेटर ने इसे दोनों हाथों से लपक लिया.बोलैंड भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे.ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ सीरीज जिताने में बोलैंड का बहुमूल्य योगदान रहा.
