चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद सेलेक्टर्स भारतीय टीम को तीनों फार्मेट का एक कप्तान देनें का मन बना रहे है. सूत्रों की माने तो कप्तानी की रेस में ऋषभ पंत सबसे आगे चल रहे है. ऋषभ पंत ती जगह तीनों फार्मेट में पक्की है और उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है इसलिए सेलेक्टर्स बहुत शिद्दत के साथ इस बात पर गंभीरता से मान रहे है कि पंत में धोनी जैसी लीडरशिप क्वालिटी है और वो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते है .
कीपर को दी जा सकती है फुल टाइम को कप्तानी , क्या धोनी जैसा मिलेगा कप्तान ?
