भारत में क्रिकेट स्टार्स की जब भी बात छिड़ती है तो पहला नाम सचिन तेंदुलकर का याद आता है. ऑस्ट्रेलिया में डॉन ब्रैडमैन पहले पायदान पर हैं. पाकिस्तान में इमरान खान तो वेस्टइंडीज में शायद विवियन रिचर्ड्स… लब्बोलुआब यह है कि पुरुष क्रिकेटरों ने दुनिया में जितना नाम कमाया है, उतना महिला क्रिकेटरों ने नहीं. हालांकि, क्रिकेट के ऐसे कई रिकॉर्ड या माइलस्टोन हैं, जो महिला टीम या क्रिकेटरों ने बनाए. चाहे वनडे में पहली डबल सेंचुरी हो या टाई मुकाबला. महिला क्रिकेट में ही ये सारे रिकॉर्ड पहले दर्ज हैं. आज बात ऐसे ही 5 रिकॉर्ड्स की.
