नई दिल्ली.कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की सालों पुरानी कमजोरी पिर सामने आ गई जब वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिशनोई की तिकड़ी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए. हाथ से स्पिन ना पकड़ पाने की वजह से इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर रन नहीं बना पाया. तीनों स्पिनर्स ने 12 ओवर में कुल 67 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. वरुण के एक ही ओवर में ब्रूक्स और लिविंगस्टोन के आउट होने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से चरमरा गई. ईडेन के मैदान पर ओस होने के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने तीन स्पिनर खिलाने का जो रिस्क लिया वो सही साबित हुआ.
स्पिन के देसी बैंड पर खूब नाची इंग्लैंड
