नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा ने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 255 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े. ये भारतीय बल्लेबाजी की ओर से भारत में लगाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने इस लिस्ट में युवराज सिंह की बराबरी की है. युवराज सिंह ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. वहीं, भारत में गौतम गंभीर 19 गेंद और सूर्यकुमार यादव 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ चुके हैं. अभिषेक ने अपनी बल्लेबाजी आए विश्वास का पूरा श्रेय युवराज सिंह को दिया .
सिक्सर वाले शर्मा जी को क्यों याद आए युवराज सिंह ?
