Ranji trophy: पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट पर 101 रन… मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी में एकदम हार के करीब खड़ी थी. तब शार्दुल ठाकुर आए और काउंटर अटैक कर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया.
शार्दुल ने बचाई मुंबई की लाज, रोहित-यशस्वी-रहाणे-अय्यर से ज्यादा रन अकेले बनाए
