मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. मैच के दूसरे दिन पहले अजिंक्य रहाणे के विकेट पर विवादित फैसला हुआ, आउट करार दिए जाने के बाद उन्हें वापस क्रीज पर बुलाया गया. लेकिन कुछ देर बाद जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने एक हाथ से रहाणे का शानदार कैच लपककर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया.
पहले हुआ आउट-नॉट आउट का नाटक, फिर बंद हो गया मंबई के रन फैक्ट्री का फाटक
