न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व क्रिकेटर ने कोच गंभीर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस शख्स को पिच पढ़ना ना आता है जो जबरदस्ती अपनी चलाता हो और जिसके पास सिर्फ टी-20 में कोचिंग का अनुभव हो उसको टेस्ट का कोच नहीं बना सकते. मनोज ने आगे कहा कि गंभीर तानाशाह के तरीके टीम को चलाना चाहते है जिससे टीम को नुकसान होगा. मनोज ने आगे कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत नहीं जीतता तो गौतम गंभीर की विदाई तय है.
कोच गंभीर को नहीं है ज्ञान जिससे हो रहा है टीम को नुकसान, मनोज तिवारी का बयान
