Alibaba ने नया AI मॉडल किया लॉन्च, DeepSeek, ChatGPT और Llama को देगा टक्कर

Alibaba का नया AI मॉडल Qwen2.5 Max वर्जन पेश हो गया है। कंपनी का दावा है कि यह DeepSeek के AI, OpenAI के GPT-4o और Meta के Llama से बेहतर काम करता है। चीनी टेक कंपनी के क्लाउड डिवीजन ने OpenAI और Meta के एडवांस ओपन-सोर्स एआई मॉडल का जिक्र करते हुए एक स्टेटमेंट में दावा किया कि Qwen 2.5-Max ने GPT-4o, DeepSeek-V3 और Llama-3.1-405B में लगभग बेहतर परफॉर्मेंस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *