2008-09 के श्रीलंका दौरे पर एक नेट्स के दौरान बहुत अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला था . ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करके श्रीलंका पहुंचे स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार अपने पूरे शबाब पर थे. कोलंबो में पहले प्रैक्टिस सेशन में सचिन तेंदुलकर जब बल्लेबाजी करने आए तो प्रवीण की दोनों तरफ स्विंग होती गेंदो पर वो बहुत असहज हो गए और नेट्स से बाहर आ गए. आधे घंटे के बाद वो दोबारा नेट्स पर गए और जमकर प्रवीण कुमार की गेंदों की पिटाई की.
जब एक भारतीय गेंदबाज से झुंझलाकर नेट्स छोड़कर चले गए थे सचिन तेंदुलकर
