कटक में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कई रिकॉर्ड तोड़ा भी और बनाया भी. अब सबको इंतजार अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के आखिरी मुकाबले का है जहां रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान बन सकते है. रोहित के नाम पर बतौर कप्तान 120 छक्के है और उनसे आगे धोनी है जिन्हेंने 126 छक्के बतौर कप्तान लगाए है. रोहित 3 छक्के लगाते ही रिकी पॉटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
अहमदाबाद में धोनी गिन सकते है रोहित के छक्के, 126 छक्कों के साथ माही नंबर 1
