BYD की Sealion 7 अगले सप्ताह होगी भारत में लॉन्च, 560 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

Sealion 7 को 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए 70,000 रुपये में कराई जा सकती है। EV के इंटरनेशनल मार्केट में Elon Musk की Tesla को BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है।
BYD की Sealion 7 को दो वेरिएंट्स – Premium RWD और Performance AWD में लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV के प्राइसेज की जानकारी नहीं दी है। कंपनी की डीलरशिप्स पर Sealion 7 पहुंचना शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *