हार्दिक पंड्या और नताशा का तलाक हुए अब अर्सा बीत चुका है पर जब भी मौका मिलता है दोनों एक दूसरे को याद करने और मैसेज देने में कोई परहेज नहीम करते. 2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक ने नताशा को मैदान पर याद किया था अब वेलंटाइन डे पर हार्दिक के लिए एक इमोशनल मैसेज डालकर ये संदेश देने की कोशिश की है उनके बीच अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है.
हार्दिक के लिए अब भी धड़कता है नताशा का दिल ,वेलंटाइन डे पर लिखा इमोशनल मैसेज
