Anya Bangar coming back India: टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ के बेटे आर्यन लड़का से लड़की बन गए हैं. आर्यन को क्रिकेट खेलते खेलते अहसास हुआ और उन्होंने खुद को लड़के से लड़की बनने का फैसला कर लिया.आर्यन मैनचेस्टर में रहते हैं लेकिन अब वह अनाया बन चुके हैं. लड़की बनने के बाद वह पहली बार इंडिया आ रहे हैं. उन्होंने इंडिया आने से पहले कहा कि वह अपने असली रूप में भारत आ रहे हैं.
क्रिकेट खेलते-खेलते हुआ अहसास… लड़का से लड़की बना क्रिकेटर, हो रही घर वापसी
