Ranji Trophy semi final: विदर्भ ने मुंबई के 3 विकेट 5 गेंद के अंतराल में लेकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मुंबई ने 41वें ओवर में अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का विकेट गंवाया.
रहाणे-सूर्या और फिर शिवम… एक ओवर में चलते बने 3 दिग्गज, 2 का खाता नहीं खुला
