बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मोहम्मद शमी का 104वां ODI मैच जिसको उन्होंने यादगार बना दिया. . शमी ने इस मुकाबले में 5 विकेट विकेट चटकाया . शमी ने पहले सौम्या सरकार को आउट करके बांग्लादेश की शुरुआत बिगाड़ी और उसके बाद शमी के हाथ में जब जब गेंद आई उन्होंने टीम को विकेट निकाल कर दिया. शमी ने icc टूर्नामेट में 5वीं बार 5 विकेट लिया और सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भाी अपने नाम कर लिया.
चोट के बाद डंके की चोट पर वापसी, दबंग गेंदबाज ने दिखाई धार, किए 5 शिकार
