सिर्फ Rs 11 में वियतनाम की यात्रा! Vietjet Air का खास ऑफर शुरू, जानें ऑनलाइन टिकट बुक कराने का पूरा तरीका

वियतजेट एयर (Vietjet Air) ने भारतीय ट्रैवलर्स के लिए एक शानदार फेस्टिव सेल की घोषणा की है, जिसमें इकोनॉमी क्लास के टिकट सिर्फ 11 (टैक्स और अन्य शुल्क छोड़कर) में बुक किए जा सकते हैं। Vietjet Air के मुताबिक, ऑफर दिल्ली, मुंबई, कोच्चि और अहमदाबाद जैसे बड़े भारतीय शहरों से हो ची मिन्ह सिटी (Ho Chi Minh), हनोई (Hanoi) और दा नांग (Da Nang) जैसी वियतनामी डेस्टिनेशन्स के लिए वैध रहेगा। 11 रुपये की यह टिकट डील हर शुक्रवार उपलब्ध होगी और यात्री इसे 31 दिसंबर 2025 तक किसी भी शुक्रवार को बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *