APAAR ID: स्टूडेंट्स के लिए काम की है ये डिजिटल आईडी! जानें रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड करने का तरीका

भारत सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) लॉन्च की है। इसे ‘एकेडमिक आधार कार्ड’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें छात्रों के सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप में सेव रहेंगे। यह आईडी डिजीलॉकर और ABC (Academic Bank of Credits) पोर्टल के जरिए मिलेगी। इसके जरिए मार्कशीट, सर्टिफिकेट और डिग्री की डिजिटल कॉपी हमेशा उपलब्ध रहेगी, जिससे डॉक्यूमेंट खोने की परेशानी खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *