एक तरफ भारत में जहां शमी को जमकर ट्रोल किया गया वहीं दूसरी तरफ खुद मोहम्मद शमी अपने आप को फाइनल के लिए तैयार करने में जुट गए है. फिलहाल शमी ने रोजा रखा हुआ है और मैच से पहले दोनों प्रैक्टिस में सेशन वो रोजा के साथ हिस्सा लेंगे पर रविवार के दिन यानि फाइनल के दिन वो अपनी एनर्जी ड्रिंक और देश को जिताने वाले जज्बे के साथ मैदान पर उतरेंगे यानि वो फाइनल वाले दिन फिर रोजा नहीं रखेंगे.
शमी ने फिक्स किया फाइनल के लिए रडार, एनर्जी ड्रिंक की बोतल भी तैयार
