Oppo Find N5 या Huawei Mate X6, दोनों में कौन सा फोल्डेबल है आपके लिए बेस्ट, जानें यहां

फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के सेग्मेंट में Oppo Find N5 और Huawei Mate X6 दो ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो इस सेग्मेंट में उपलब्ध बेस्ट ऑप्शन कहे जा सकते हैं। Mate X6 का ऊंचा प्राइस इसके प्रीमियम कैमरा के साथ न्याय करता है। वहीं, Oppo का फोन कम दाम इसी तरह के बेहतरीन फीचर्स देने की कोशिश करता है। ओप्पो का फोन यहां ज्यादा वैल्यू फॉर मनी देता नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *