boAt ने फैशनेबल लुक वाले Nirvana Ivy ईयरबड्स और Eutopia हेडफोन भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत

boAt की ओर से दो नए ऑडियो वियरेबल भारत में लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही डिवाइसेज बेहद खास डिजाइन में आते हैं। कंपनी ने नए Nirvana Ivy ईयरबड्स और Eutopia Dhruv Kapoor एडिशन हेडफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें स्पेशल Flaming Hearts कलेक्शन के तहत पेश किया है। जैसा कि नाम से भी पता चलता है कि ब्रांड ने डिजानर ध्रुव कपूर के साथ भागीदारी में इनको लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *