भारतीय फील्डर्स ने फाइनल मैच के पहले दस ओवर में दो कैच छोड़े. पहले 7वें ओवर की अंतिम गेंद पर शमी के अपनी गेंद पर कैच छोड़ा उसके अगले ही ओवर में वरुण की गेंद पर श्रेयस अय्यर से डीप मिडविकेट पर कैच छूट गया. ये दोनों ही कैच रचिन रवींद्र के थे जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक बना चुके है. इससे पहले शमी से सेमीफाइनल में भी ट्रेविस हेड का कैच छूटा था.
विराट हुए नाराज तो रोहित का बीच मैदान गुस्सा फूटा,पहले 10 ओवर में 2 कैच छूटा
