केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल ऑक्शन में 23.75 करोड़ के हकदार थे. रहाणे बार बार अय्यर की उंची कीमत पर हो रहे सवाल पर चिढ़ गए. आईपीएल के आगामी सीजन में रहाणे केकेआर की कप्तानी करेंगे जबकि अय्यर उप कप्तान होंगे.
23.75 करोड़ का हकदार है वो…केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा
