भारतीय टी-20 टीम के उप कप्तान अक्षर पटेल को एक और प्रमोशन क्रिकेट के मैदान पर मिला है. चैंपियंस ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान बनाया है. सूत्रों की माने तो जब अक्षर को टी-20 का उप कप्तान चुना गया था तभी दिल्ली फ्रेंचाइजी के कर्ताधर्ता ने मन बना लिया ता कि पटेल को 2025 में कप्तान का पावर दिया जाएगा. दिल्ली टीम मैनेजमेंट अक्षर के जिम्मेदारी लेने की चाहत से बहुत प्रभावित है जिसकी वजह से ये फैसला लिया गया.
पटेल को कैसे मिला दो महीने में डबल प्रमोशन, ‘बापू’ के बोलते बैट की कहानी
