ipl शुरु होने से पहले बड़ी हलचल भारतीय क्रिकेट में हो सकती है.सोशल मीडिया पर मशहूर सीमा कान्याल ने एक पोडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि एक शादीशुदा लेग स्पिनर ने उनको कई बार सोशल मीडिया पर मैसेज करके नंबर मांगा और मिलने को कहा. सीमा ने बताया कि पांच छह महीने से ये लेग स्पिनर रोज उनको सुप्रभात का मैसेज भेजता है और नीचे लंबा मैसेज होता है . सीमा ने एक शेर का भी ज़िक्र किया जिसमें लिखा गया कि ज़िंदगी से मौत ही सही. सीमा ने इस बात को ज़ोर देकर कहा कि ये लेग स्पिनर भारतीय टीम का हिस्सा रहा है .
कौन हैं वो लेग स्पिनर जो करता है इस लड़की को लगातार मैसेज
