Fortuner से ज्यादा कीमत में Kia Carnival हुई लॉन्च, 490KM रेंज के साथ Kia EV9 ने भी दी एंट्री

Kia ने आज Carnival Limousine और Kia EV9 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Kia Carnival Limousine में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 193 एचपी की पावर और 441 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं Kia EV9 में 99.8kWh की बैटरी है जो कि एक बार चार्ज होकर 490 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वर्जन दिया गया है जो कि 379bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *