POCO M7 Pro 5G ग्लोबल स्तर पर देगा दस्तक, सर्टिफिकेशन पर आया नजर

POCO M7 Pro 5G को इंडोनेशिया के SDPPI सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। इसे 2409FPCC4G मॉडल नंबर के साथ देखा गया, जिसमें G ग्लोबल वर्जन का इशारा करता है। नाम से पता चला है कि यह POCO M6 Pro 5G का अपग्रेड वर्जन है जो कि 2023 में लॉन्च हुआ था। POCO M7 Pro 5G को हाल ही में कई प्लेटफॉर्म पर देखा गया था और SDPPI लिस्टिंग इसके जल्द ग्लोबल रिलीज का संकेत देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *