Sony ने लॉन्च किए 22 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने वाले WF-C510 TWS ईयरबड्स, कीमत 4,990 रुपये

Sony WF-C510 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स शुक्रवार को भारत में लॉन्च किए गए। सोनी के लेटेस्ट ईयरबड्स चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में आते हैं और पसीने और पानी से बचाव के लिए इन्हें IPX4 रेट किया गया है। नए Sony WF-C510 ईयरबड्स की भारत में कीमत 4,990 रुपये है। इन्हें ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *