Boult ने लॉन्च किए 20,000mAh तक कैपेसिटी वाले 2 पावर बैंक, कीमत 1,099 रुपये से शुरू

Boult ने भारत में दो नए पावर बैंक लॉन्च किए हैं। AmpVault V10 और AmpVault V20 नाम से लॉन्च नए पावर बैंक क्रमश: 10,000mAh और 20,000mAh क्षमता से लैस आते हैं। Boult AmpVault V10 की भारत में कीमत 1,099 रुपये है। वहीं, Boult AmpVault V20 को देश में 1,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों को आज से Flipkart, Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *