Blaupunkt BH61 Moksha True ANC हेडफोन Rs 2,999 में हुआ भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा 50 घंटे!

Blaupunkt BH61 Moksha True Active Noise Cancellation हेडफोन को भारत में 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, यह वर्तमान में Blaupunkt ऑनलाइन शॉप में 100 रुपये की छूट के साथ 2,899 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। नए हेडफोन में 50 घंटे तक के प्लेटाइम का दावा किया गया है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आते हैं। पसीने से बचाव के लिए Blaupunkt BH61 में IPX5 रेटेड बिल्ड मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *