Acer Predator Helios Neo 14 लैपटॉप भारत में 16GB रैम, Intel Core Ultra 7 CPU के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Acer Predator Helios Neo 14 लैपटॉप को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है। यह गेमिंग लैपटॉप 14.5 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस है। इसमें Intel Core Ultra 7 CPU लगा है और इसमें 16GB रैम है। यह Nvidia GeForce RTX 4050 GPU से लैस है। डिवाइस में 76Wh की बैटरी मिलती है और RGB बैकलिट कीबोर्ड भी है। इसकी कीमत 1,39,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *