Airtel IPTV Service: मात्र Rs 699 में हाई स्पीड Wi-Fi, OTT ऐप, 350+ TV चैनल! 2000 शहरों में Airtel की सर्विस लॉन्च

Airtel ने भारत के 2 हजार शहरों में अपनी IPTV सर्विस लॉन्च कर दी है। यूजर्स घर बैठे अपने टीवी पर हर तरह के कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। खासतौर पर बड़े स्क्रीन पर भी हर तरह के कंटेंट का अनुभव इस सर्विस के माध्यम से लिया जा सकेगा। इसमें ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग का भी विकल्प यूजर के पास होगा। इसके लिए लोकल केबल कनेक्शन या सैटेलाइट सर्विस की जरूरत नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *