ALLDOCUBE iPlay 60 Turbo: 16GB रैम, 4K वीडियो डिकोडिंग के साथ आता है यह मिनी गेमिंग टैबलेट, जानें कीमत

ALLDOCUBE एक चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है, जिसने हाल ही में कुछ ग्लोबल मार्केट के लिए नया मिनी गेमिंग टैबलेट लॉन्च किया है। इसका नाम iPlay 60 Mini Turbo है, जो 8.4-इंच डिस्प्ले साइज में आता है। इस टैबलेट में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट ने AnTuTu पर 550000 स्कोर हासिल किया है। इसमें 16GB LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *