Amazon सेल में Amazfit स्‍मार्टवॉच पर 60% डिस्‍काउंट, Rs 20 हजार वाली Rs 8 हजार में

एमेजॉन पर शुरू हुई रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale) 2025 में अमेजफ‍िट (Amazfit) की स्‍मार्टवॉच को डिस्‍काउंटेड प्राइस पर लिया जा सकता है। कंपनी ने अपनी तमाम फ्लैगशिप स्‍मार्टवॉच पर यह पेशकश की है। इनमें Amazfit Balance, Amazfit Active, Amazfit Helio Ring, Amazfit Active Edge, Amazfit T-Rex 3 शामिल हैं। सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट Amazfit Active Edge पर दिया जा रहा है। 19,999 रुपये कीमत वाली यह वॉच 6,999 रुपये में ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *