Apple की तरह Nothing Phone (3a) में मिलेगा अलग कैमरा बटन!, जानें क्या होगा काम

Nothing कथित तौर पर Nothing Phone 3a पर काम कर रहा है। एक्स पर एक पोस्ट में Nothing ने पावर बटन के ठीक नीचे मौजूद एक अलग बटन के साथ एक फोन की एक्स-रे स्टाइल फोटो शेयर की है। बटन दूसरों के मुकाबले में छोटा और चौड़ा नजर आता है, साथ में कैप्शन भी है “आपकी दूसरी याद, एक क्लिक दूर।” नथिंग ने साफ तौर पर इसके फंक्शन की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *