Asus TUF Gaming F16: RTX 3050A GPU, 16GB RAM, 144Hz डिस्प्ले वाला लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Asus ने भारत में अपना नया TUF Gaming F16 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह गेमिंग लैपटॉप Intel Core 5 210H प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 3050A GPU के साथ आता है। इसमें 16-इंच का फुल-HD+ एंटीग्लेयर IPS डिस्प्ले दिया गया है। Asus TUF Gaming F16 (FX607VBR) को भारत में 80,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह Mecha Grey कलर में उपलब्ध होगा और Asus एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Asus ईशॉप, फ्लिपकार्ट, अमेजन, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे रिटेल स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *