Baseus MC1 क्लिप-ऑन ईयरफोन 40 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Baseus ने अपने घरेलू बाजार में MC1 क्लिप-ऑन ओपन-ईयर ईयरफोन पेश किए हैं। ईयरबड्स एक ट्राई-मैग्नेटिक सर्किट हाई-सेंसिटिव ड्राइवर हैं, जिसमें एक नैनो-पॉलीमर थ्री-लेयर एलॉय डायाफ्राम शामिल है। Baseus MC1 क्लिप-ऑन ओपन-ईयर ईयरफोन्स की चीन में कीमत 269 युआन (करीब 3,126 रुपये) है। इन्हें ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *