BGMI बनाने वाली Krafton ने लॉन्‍च किया नया मोबाइल गेम CookieRun India, इस दिन से कर पाएंगे डाउनलोड

PUBG और BGMI जैसे पॉपुलर मोबाइल गेम बनाने वाली Krafton ने भारतीय गेमर्स के लिए नया रनर मोबाइल गेम ‘कुकी रन इंडिया’ (CookieRun India) लॉन्‍च किया है। कंपनी का दावा है कि इस गेम के लिए 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन हुए हैं और यह एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए 11 दिसंबर 2024 से उपलब्ध होगा। यानी उस दिन से यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *