BOULT ने लॉन्च किए Bassbox X625, Bassbox X30 और PartyBox X80 पार्टी स्पीकर, जानें सबकुछ

BOULT ने Bassbox X625, Bassbox X30, PartyBox X80 ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। Bassbox X30 की कीमत 1,799 रुपये, PartyBox X80 की कीमत 5,999 रुपये और Bassbox X625 की कीमत 39,999 रुपये है। Bassbox X30 में LED डिस्प्ले दी गई है। स्पीकर 30W बेस बूस्टेड आउटपुट प्रदान करता है। Partybox X80 मेश ग्रिल्स और ग्रैब एंड ग्रूव पोर्टेबिलिटी डिजाइन है। Bassbox X625 स्लीक, कॉम्पैक्ट डिजाइन और मेश ग्रिल के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *