BSNL Live TV vs JioTV+ : क्‍या फर्क है बीएसएनल लाइव टीवी और जियो टीवी प्‍लस में? जानें

BSNL Live TV सर्विस का मुकाबला JioTV+ से होने वाला है। प्राइवेट ऑपरेटर के रूप में जियो भले ही लोगों के बीच ज्‍यादा पॉपुलर है, लेकिन बीएसएनएल की लाइव टीवी सर्विस इसे तगड़ी चुनौती दे सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL लाइव टीवी बिना इंटरनेट के भी चलता है और इसमें डेटा की कोई खपत नहीं होती, जियोटीवीप्‍लस में इसका उलटा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *