Casio ने 10 साल की बैटरी लाइफ के साथ G-SHOCK GD010 और GA010 सीरीज वॉच की पेश, जानें

Casio ने दो नई G-SHOCK सीरीज वॉच GD010 और GA010 को लॉन्च किया है। Casio GD010, GA010 सीरीज वॉच शॉक रेसिस्टेंस के साथ आती हैं। इन्हें 200 मीटर गहने पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। GD010 की शुरुआती कीमत 6,994 रुपये और Casio GA010 की कीमत $120 (लगभग 10,068 रुपये) है। इन दोनों वॉच में सुपर इल्यूमिनेटर LED दिया गया है। इनमें 5 डेली अलार्म, 1/100 सेकेंड स्टॉपवॉच, काउंटडाउन टाइमर, वर्ल्ड टाइम (31 टाइम जोन्स, 48 सिटी) शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *