Google की गजब ट्रिक्स, अब फोन चोरी करने में चोरों की आएगी शामत, चोरी हुआ फोन दे जाएंगे वापिस

आज के समय में फोन ने हमारी जिंदगी तो आसान बना दी है, लेकिन इनमें हमारी बेहद कीमती जानकारी होती है, जो कि डेटा चोरी करने वालों को आकर्षित करती है। Google ने आपके फोन और डेटा की सिक्योरिटी के लिए एडवांस थेफ्ट सिक्योरिटी फीचर्स का नया सेट पेश किया है। ये फीचर्स इस साल के आखिर तक Google Play सर्विस के अपडेट के जरिए एंड्रॉयड 10+ वाले डिवाइसेज पर उपलब्ध होंगी, कुछ फीचर्स Android 15 में भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *