IMC 2024 : 5G पुरानी बात! AI, स्‍टार्टअप्‍स और 6G से बनेगा नया Digital India

भारत का सबसे बड़ा टेक्‍नॉलजी मेला, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) इस साल एक नई लकीर खींचने को उत्‍साह‍ित दिखा। दो दिन तक इवेंट को छानने के बाद यह समझ आया कि टेक के क्षेत्र में बात अब 5G से बहुत दूर निकल गई है। हम AI की दुनिया में गोता लगाने वाले हैं। डिजिटल इंडिया का जो सपना देखा था, उसमें हम इतना आगे बढ़ गए हैं कि दुनिया हमें 6G लीडर के रूप में देख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *