भारतीय क्रिकेट टीम ने महज 24 घंटे के भीतर ही पर्थ टेस्ट मैच का नक्शा बदल दिया. पहले दिन के खेल में पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होते होते मैच पूरी तरह से भारत के शिकंजे में आ गया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ऑलआउट कर 46 रन की बढ़त हासिल की और फिर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बल्लेबाजी से बढ़त 200 रन के पार पहुंचा दी.
